धर्मांतरण मामले में लगातार सुर्खियों में बने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के तार बहराइच जिले से भी जुड़े मिले हैं. दरअसल, यहां के एक ब्राह्मण परिवार की युवती को तैयबा खान नाम की मुस्लिम युवती बनाकर धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. धर्मांतरित हुई युवती की मां व उसके भाई ने यूपी के सीएम से धर्मांतरण केस पर एक्शन लेने की अपील करते हुए कहा है कि जैसा उनकी बेटी के साथ हुआ ऐसा किसी और हिंदू बेटी के साथ न हो.

धर्मांतरित होकर तैयबा बनी युवती की मां ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी का इतना ब्रेनवॉश हुआ कि पूरा परिवार उसे मनाने में लगा रहा लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई. युवती के बाबा तो उसके पैरों में गिर पड़े, मगर वह नहीं मानी.
वहीं, धर्मांतरित युवती के भाई ने कहा कि उसकी बहन का इतना ब्रेनवॉश किया गया कि वह 22 साल का भाई-बहन का प्यार भूलकर सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ रहने की बात कर रही थी. भाई के मुताबिक, उसकी बहन को बीती 3 मई को बगल की मुस्लिम बस्ती का तारिक नामक लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया था. फिर बाराबंकी जिले के देवा शरीफ की एक मस्जिद में उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. इसके बाद उसका नाम तैयबा खान रख दिया. आखिर में तारिक ने उसके साथ निकाह पढ़ लिया.
मामले में एफआईआर कराई गई. पुलिस ने बीते दिनों आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, युवती ने बताया कि वह तारिक संग निकाह कर तैयबा बन गई है. पता चला कि इस धर्मांतरण रैकेट में 11 लोगों का गैंग काम कर रहा था, जो कि बहराइच के अलग-अलग थानों में एक्टिव था.
छांगुर गैंग से जुड़े हैं युवती का धर्मांतरण कराने वाले लोग
युवती के भाई ने कहा उसे 100 प्रतिशत विश्वास है कि इसमें छांगुर गैंग से जुड़े लोग शामिल हैं. जिसमें एक लड़का अनस और एक लड़का जीशान है. अनस इस काले खेल का मास्टरमाइंड है. अनस पहले भी ऐसे ही कांड में पकड़ा जा चुका है. गैंग में शामिल कोई पैसे से मदद करता है तो कोई गाड़ी से मदद करता है, कोई फोन से मदद करता है. इनका एक पूरा नेक्सस है.
गोंडा, बाराबंकी बलरामपुर में भी ये नेटवर्क सक्रिय, चलाते हैं ‘लव ट्रैप’ गैंग
धर्मांतरित युवती के भाई ने आगे बताया कि छांगुर के लोग ‘लव ट्रैप’गैंग चलाते हैं. इस गैंग के लोग हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. हिंदू लड़कों की आईडी बनाकर लड़कियों के नजदीक आते हैं. फिर इन लड़कियों को देवा शरीफ में ले जाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं. इसमें बस्ती जिले का एक मौलवी भी शामिल है.
पीड़ित के अनुसार, उसकी बहन सुरक्षित नहीं है. उसको आरोपी कहीं बेच चुके हैं. उसका इतना ब्रेन वाश कर दिया गया है कि वह हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. महीने-दो महीने रखने के बाद ये लोग उसे छोड़ देंगे या कहीं अन्य जगह बेच देंगे. इसलिए सीएम योगी से प्रार्थना है कि छांगुर गैंग के ऊपर और सख्त एक्शन हो जिससे हिंदू लड़कियां किसी जाल में फंसने न पाएं.
आपको बता दें कि 9 मई को मामले से जुड़े तीन युवकों को बहराइच पुलिस ने जेल भेजा था. इनके नाम- तारिक, अनस व रईस है. हालांकि, तीनों जमानत पर छूट गए हैं. वहीं धर्मांतरित होकर तैयबा बनी युवती के बालिग होने के चलते न्यायालय ने पुलिस को अयोध्या नारी निकेतन से रिलीज करने और युवती की इच्छा पर उसके मनमाफिक स्थान पर उसे छोड़ने का आदेश दिया है.