संसद भवन की सुरक्षा में चूक, दीवार कूदकर घुसा एक शख्स; सुरक्षा बलों ने पकड़ा

Breaking India

संसद भवन की सुरक्षा में आज सुबह सेंध लगने की खबर है। जानकारी मिली है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूद कर संसद भवन में घुस गया। इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी पहचान अब तक उजागर नहीं की गई है। यह शख्स सुबह 6:30 बजे संसद भवन में घुस गया। आरोपी शख्स रेल भवन की तरफ़ से दीवार कूद कर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल सुरक्षा बल यह जानने में जुटे हैं कि आखिर यह शख्स संसद भवन में क्यों घुसना चाहता था।

lok sabha me suraksha me chuk kaise hui

राज्यसभा के एक अधिकारी ने भी शख्स के संसद भवन परिसर में कूदने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि यह शख्स क्यों संसद भवन के अंदर घुस आया। संसद की दीवार के बगल में लगए एक पेड़ पर पहले यह व्यक्ति चढ़ा था और फिर दीवार पर पहुंच गया और अंदर कूद आया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *