‘भारत पर सेकेंडरी टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि जेडी वेंस ने बताया क्या है डोनाल्ड ट्रंप का सीक्रेट प्लान

Breaking Politics

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिसका कारण रूस से तेल की खरीद बताया गया है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अनुसार यह कदम रूस पर यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए आर्थिक दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। वेंस ने कहा कि ट्रंप रूस को वैश्विक अर्थव्यवस्था में फिर से शामिल करने के लिए तैयार हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। भारत द्वारा रूस से तेल खरीदे जाने के कारण अमेरिका ने भारत पर ये शुल्क लगाया। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रतिक्रिया सामने आई है।

दरअसल, इस मसले पर जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस को यूक्रेन पर हमला रोकने के लिए आक्रामक आर्थिक दबाव का रुख किया है। इसी वजह से भारत पर भी टैरिफ लगाया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *