भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, HAM के भी 6 कैंडिडेट घोषित

Bihar Breaking News Politics

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गर्म हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 71 नाम शामिल हैं। एनडीए के घटक दलों के साथ बीजेपी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। इस बार बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं महागठबंधन में फिलहाल सीटों को लेकर माथा पच्ची जारी है। बिहार चुनाव के पल पल के अपडेट के लिए बने रहे लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक जारी, कैंडिडेट्स पर चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक जारी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल।

Bihar Chunav 2025 LIVE 6:48 PM- सीपीआई-माले के 6 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, पर्चा भरने के दौरान सत्यदेव राम गिरफ्तार

महागठबंधन में सीट बंटवारे के ऐलान से पहले ही भाकपा (माले) ने 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें से छह उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया। माले के जिन छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, उनमें पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से अमरनाथ यादव शामिल रहे। नामांकन का पर्चा भरने के दौरान दरौली के निवर्तमान विधायक सत्यदेव राम को गिरफ्तार कर लिया गया। माले राज्य सचिव कुणाल ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह सरकार के इशारे पर किया गया है।

जीतनराम मांझी की HAM ने जारी की 6 कैंडिडेट की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने 6 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। चार पुरानी सीटों पर वर्तमान विधायकों को ही मौका दिया गया है, जबकि अतरी से रोमित सिंह और कुटुंबा से ललन राम उम्मीदवार बनाये गये हैं। छह उम्मीदवारों में 2 महिलाओं को टिकट दिया गया है। इमामगंज से दीपा कुमारी, टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी, कुटुंबा से ललन राम प्रत्याशी हैं।

लोक और भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव लड़ना लक्ष्य नहीं है और वह पार्टी के निर्देशों के अनुसार ही काम करेंगी। एएनआई से बातचीत के दौरान मैथिली ने कहा, “आपने मुझसे फोटो के बारे में सवाल पूछा, तो मैंने कहा कि मैं जो भी आदेश होगा, उसके अनुसार काम करूंगी। मैं वही करूंगी जो मुझसे कहा जाएगा। चुनाव लड़ना मेरा लक्ष्य नहीं है, मैं पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगी।”

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *