यूपी पुलिस परीक्षा में सफल 60244 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी ने परखी तैयारियां

Breaking Uttar Pradesh

सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के समारोह को यादगार बनाने में पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला शनिवार को लगा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृन्दावन योजना में डिफेंस एक्सपो मैदान पर होने वाले आयोजन की तैयारियां को परखने पहुंचे। उन्होंने मंच का निरीक्षण किया और कई निर्देश प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी राजीव कृष्ण को दिए।

मुख्यमंत्री ने मंच पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह के बैठने के स्थान को देखा। फिर मंच के सामने की दीर्घाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कुछ आशिंक बदलाव के लिए भी बताया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर, एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर (डीजी), डीएम विशाख जी समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री 50 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देंगे। अन्य अभ्यर्थियों को भी रविवार को ही आयोजन स्थल पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन्हें जिले के हिसाब से बैठाया जाएगा। इन सभी को 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचा दिया जाएगा। जबकि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के समारोह को यादगार बनाने में पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला शनिवार को लगा रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृन्दावन योजना में डिफेंस एक्सपो मैदान पर होने वाले आयोजन की तैयारियां को परखने पहुंचे। उन्होंने मंच का निरीक्षण किया और कई निर्देश प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी राजीव कृष्ण को दिए।

मुख्यमंत्री ने मंच पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह के बैठने के स्थान को देखा। फिर मंच के सामने की दीर्घाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कुछ आशिंक बदलाव के लिए भी बताया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर, एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर (डीजी), डीएम विशाख जी समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री 50 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देंगे। अन्य अभ्यर्थियों को भी रविवार को ही आयोजन स्थल पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन्हें जिले के हिसाब से बैठाया जाएगा। इन सभी को 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचा दिया जाएगा। जबकि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा।|#+|

पड़ोसी जिलों में ठहराए गए दूर से आए अभ्यर्थी

डीजीपी राजीव कृष्ण ने दो बार आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों को परखा। उन्होंने बताया कि इसमें चयनित सभी 60244 सिपाहियों को बुलाया गया है। दूर के जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के रुकने का इंतजाम पड़ोसी जिलों में कराया गया है। ये सब शनिवार को अपने ठहराव स्थल पर पहुंच गए हैं। रविवार को आयोजन स्थल पर इन्हें लाने की व्यवस्था कर दी गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा थी। वर्ष 2023 की भर्ती परीक्षा पर्चा लीक हो जाने की वजह से निरस्त कर दी गई थी। उसके बाद यह परीक्षा फिर से कराई गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *