ट स्टिच करवाने वाली हैं तो कुर्ते की नेकलाइन पर इन स्टाइलिश और लेटेस्ट ट्रेंड वाली डिजाइन को देख लें। जिसे आप भी आसानी से कुर्ते पर सिलवाकर ब्यूटीफुल लुक पा सकें।
फ्रंट कुर्ता नेकलाइन डिजाइन
कुर्ता स्टिच करवाते समय लड़कियां अक्सर न्यू डिजाइन के नेकलाइन बनवाना चाहती हैं। जिससे कि सूट की डिजान सुंदर और लेटेस्ट नजर आए। लेकिन वहीं एक जैसी डिजाइन सारे कुर्ते में बनवा चुकी हैं तो इस बार इन फैंसी, लेटेस्ट और कंफर्टेबल डिजाइन को नेक पर बनवाएं। जिससे पूरा सूट अट्रैक्टिव दिखे और सहेलियां देखते ही पूछ लें कहां से डिजाइन बनवाई।
राउंड नेकलाइन पर बॉर्डर के साथ स्टिच किया जाता है। लेकिन नेकलाइन को फ्रंट से क्रॉसओवर करके स्टिच करवाएं और बिल्कुल यूनिक डिजाइन बनकर रेडी हो जाएगी।
वी शेप नेकलाइन विद पोटली बटन
नेकलाइन के पास बॉर्डर को हाइलाइट करना चाहती हैं तो राउंड नेक के साथ थोड़ा सा वी शेप में कट लगवाएं। साथ ही बस्ट एरिया पर पोटली बटन को स्टिच करवाएं। ये लुक ब्यूटीफुल दिखेगा।
कॉलर वाली यूनिक नेकलाइन
सिंपल से प्रिंटेड फैब्रिक के कुर्ते को स्टिच करवाना चाहती है और बिल्कुल स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह कुर्ते पर स्टिच करवाएं। ये डिजाइन काफी एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आएगी।
ड्रॉप नेकलाइन
कुर्ते की नेकलाइन को कंफर्टेबल और क्लासी लुक देने के लिए कॉलर स्टिच करवा रहे हैं तो फ्रंट में थोड़ा सा ड्रॉप डिजाइन का कट जरूर लगवाएं। ये सूट को क्लासी और एलिगेंट लुक देगा।
कॉलर नेक
कॉलर नेक के नाम पर हर बार एक जैसी डिजाइन बनवाती हैं जिनमे से कुछ तो मेंस की लगती है। तो इस तरह राउंड नेक पर बॉटम के फैब्रिक को जोड़ें। ये काफी खूबसूरत दिखेगा।
पोटली बटन डिजाइन
फ्रंट नेकलाइन पर अगर सिंपल से कुर्ते को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो पोटली डिजाइन के बटन को बस्ट एरिया पर स्टिच करवाएं।
वी शेप नेकलाइन विद पोटली बटन
बैक से कॉलर और फ्रंट से वी शेप नेकलाइन के साथ ही कपड़े की कटिंग को साइड तक ले जाएं और उसमे पोटली बटन को स्टिच करें। ये नेकलाइन ब्यूटीफुल दिखेगी।