योगा क्लास में शिल्पा और मलाइका की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए खरीदें इस तरह के Yoga Outfits, कंफर्ट के साथ मिलेगा अलग लुक

Breaking Fashion

Yoga outfit: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस दिन जगह-जगह सामूहिक योग के कार्यक्रम होंगे। अगर आप भी इनमें शामिल होने जा रहे हैं या फिर जल्दी ही योगा क्लास ज्वांइन करने वाले हैं तो आपके पास कुछ खास योगा आउटफिट्स होने चाहिए। यहां हम आपके लिए सेलेब्स से इंस्पायर्ड योगा आउटफिट्स के आइडिया लेकर आए हैं।

बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी हो या फिर मलाइका अरोड़ा, ये दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से योग के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती हैं। ऐसे में उन्हें हर वीडियो में कुछ अलग ही योगा आउटफिट पहने देखा जा सकता है। आप भी अपने लिए कुछ ऐसे ही योगा आउटफिट खरीद सकती हैं। इसमें आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।

बैगी क्रॉप टॉप्स

मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, दिशा पटानी समेत तमाम एक्ट्रेस को योगा करते समय बैगी क्रॉप टॉप्स पहने देखा जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी योगा क्लास ज्वांइन करने का प्लान बना रही हैं तो अपने लिए बैगी क्रॉप टॉप्स खरीद सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगते हैं।

स्लिम जॉगर्स

अगर आपका वेट थोड़ा ज्यादा है या फिर आप आरामदायक कपड़े पहनना पसंद है तो आप योगा क्लास के लिए स्लिम जॉगर्स खऱीद सकती हैं। इसमें आपको ट्रैक पैंट जैसा महसूस होगा। इनकी खासियत ये होती है कि ये शरीर से चिपकते नहीं हैं। इसलिए हेल्दी महिलाओं के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

योग पैंट्स

इनके नाम से ही आपको समझ आ गया होगा कि इन्हें खासतौर पर योग या फिर एक्सरसाइज करने के दौरान पहनने के लिए बनाया गया है। इसकी खासियत ये है कि ये पैंट्स काफी स्ट्रेचबल होते हैं। इसलिए इन्हें पहनकर योग करना आसान होता है। ये ऐसे मेटेरियल से बनते हैं जिसमें पसीना जल्दी सूख जाता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *