वीवो ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले और दो सेल्फी कैमरे वाला Vivo X Fold 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tech Breaking

Vivo X Fold 5 Launched: वीवो ने चीन में अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo X Fold 5 बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इसमें 6.53 इंच कवर डिस्प्ले व 8.03 इंच इनर फ्लेक्सिबल पैनल दिया गयाा है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट Vivo X Fold 3 Pro से ज्यादा स्लिम और हल्का है। लेटेस्ट वीवो फोल्डेबल फोन में Zeiss-ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा और 20MP के दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। Vivo X Fold 5 में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स के बारे में…

Vivo X Fold 5: World's Lightest Foldable with Huge Battery

Vivo X Fold 5 Price

वीवो एक्स फोल्ड 5 के 12 जीबी रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999CNY (करीब 83,000 रुपये) है। वहीं 12GB रैम व 512GB स्टोरेज ऑप्शन को 7,999CNY (करीब 96,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। जबकि हाई-एंड 16 जीबी रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 युआन (करीब 1,02,000 रुपये) और 16GB रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,499 युआन (करीब 1,14,000 रुपये) है। फोन ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर में आता है। डिवाइस की बिक्री 2 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी।

Vivo X200 FE and X Fold 5 are coming soon, likely to launch within a month  - India Today

Vivo X Fold 5 Specifications

वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन में 8.03 इंच 8T LTPO मेन फ्लेक्सिबल इनर डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6.53 इंच 8T LTPO आउटर स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपस्ट दिया गया है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को Android 15 बेस्ड OriginOS 5 के साथ उपलब्ध कराया गया है।

कैमरे की बात करें तो Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन में Zeiss T लेंस कोटिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मौजूद है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा है। कैमरा टेलिफोटो मैक्रो फीचर भी सपोर्ट करता है। इनर और आउटर, दोनों स्क्रीन पर 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo X Fold 5 को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IP5X रेटिंग और IPX8+IPX9+IPX9+ रेटिंग मिलती है यानी फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। हैंडसेट को लेकर दावा है कि यह माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वीवो ने पुष्टि की है कि X Fold 5 ऐप्पल के ईकोसिस्टम- iPhone, AirPods, MacBook, Apple Watch और iCloud के साथ भी कंपैटिबल है। यूजर्स वीवो के इस फोल्डेबल फोन को इन डिवाइसेज और सर्विसेज से कनेक्ट कर सकते हैं। डिवाइस का वजन 217 ग्राम है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *