IAS vs IPS

IAS vs IPS: कौन सी सर्विस है आपके लिए बेहतर? सैलरी और पॉवर में कितना फर्क

Blog Breaking Education News

IAS vs IPS: हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन उनके मन में एक सवाल जरूर आता है, IAS बनना बेहतर है या IPS? दोनों ही सेवाएं न सिर्फ सम्मानजनक हैं बल्कि देश की रीढ़ भी मानी जाती हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच काम, जिम्मेदारी, पावर और लाइफस्टाइल को लेकर बड़ा फर्क होता है। यही फर्क तय करता है कि आपकी पर्सनैलिटी के लिए कौन सी सर्विस सही है।

IAS vs IPS

IAS vs IPS

IAS की क्या हैं जिम्मेदारियां

IAS vs IPS हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन उनके मन में एक सवाल जरूर आता है, IAS बनना बेहतर है यानी Indian Administrative Service के अफसर देश के प्रशासन की कमान संभालते हैं। इनकी तैनाती कलेक्टर, कमिश्नर, सचिव, या मुख्य सचिव जैसे पदों पर होती है। इनका काम नीतियां बनाना, बजट तय करना, विकास कार्यों की निगरानी और केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच तालमेल बिठाना होता है। IAS अफसरों की ट्रेनिंग मसूरी के प्रतिष्ठित LBSNAA यानी लबासना में होती है और ये आम तौर पर SDM के तौर पर अपनी पहली पोस्टिंग पाते हैं। सैलरी की बात करें तो शुरुआती बेसिक पे 56,100 रुपये होती है, जो भत्तों के साथ बढ़कर 80,000 से 1 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इनके पास स्थिर जीवन, ऊंचा ओहदा और ब्यूरोक्रेसी के सबसे शीर्ष पदों पर पहुंचने का मौका होता है।

IPS की क्या हैं जिम्मेदारियां

दूसरी ओर, IPS यानी Indian Police Service के अफसर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालते हैं। ये SP, DIG, IG से लेकर DGP तक के पदों पर नियुक्त होते हैं। IPS अफसरों की ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में होती है। पुलिस की वर्दी, बुलेटप्रूफ गाड़ी और कमांड में चलती फोर्स, IPS को जमीनी स्तर पर एक्शन और ताकत का दूसरा नाम बनाती है। पहली पोस्टिंग आमतौर पर ASP के रूप में होती है। हालांकि, इनकी सैलरी IAS जैसी ही होती है, लेकिन ड्यूटी पर अधिक खतरा होने के कारण इन्हें कुछ अतिरिक्त भत्ते भी मिलते हैं।

जहां IAS अफसर ज्यादातर नीतिगत फैसले लेते हैं, वहीं IPS अफसर फील्ड में जाकर कानून का सीधा पालन करवाते हैं। IAS की पोस्टिंग अपेक्षाकृत स्थिर रहती है, जबकि IPS अफसरों का ट्रांसफर ज्यादा बार होता है। जोखिम की बात करें तो IPS अफसरों की ड्यूटी कहीं ज्यादा खतरनाक मानी जाती है। लेकिन पावर की बात करें तो दोनों ही सर्विसेज अपने-अपने फील्ड में बेहद प्रभावशाली हैं।

आपके लिए कौन सी सर्विस है बेस्ट? : IAS vs IPS

अगर आप शांत माहौल में रहकर प्रशासनिक काम करना चाहते हैं, नीतियों में बदलाव लाना चाहते हैं, और ऊपर तक पहुंचना चाहते हैं, तो IAS आपके लिए बेहतर विकल्प है। लेकिन अगर आपको एक्शन पसंद है, लोगों के बीच काम करने का जुनून है, और लॉ एंड ऑर्डर में इंटरेस्ट है, तो IPS आपके लिए एकदम सही है। अंत में, ये चुनाव आपकी सोच, आपकी पर्सनैलिटी और आपके करियर गोल्स पर निर्भर करता है। लेकिन इतना तय है कि दोनों ही पद देश सेवा का गर्व देते हैं और आपको एक सम्मानजनक जीवन की ओर ले जाते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *