IPS Ashish Tiwari Success Story: “सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान ले तो एक दिन जरूर मिलती है।” यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन कुछ धुरंधर यह परीक्षा एक बार नहीं बल्कि दो बार पास कर लेते हैं। आईपीएस आशीष तिवारी की सफलता की कहानी ने इस बात को सच कर दिखाया है।
आईपीएस आशीष तिवारी वर्तमान में सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के SSP पद पर कार्यरत हैं। आईपीएस आशीष तिवारी 2012 बैच के यूपी कैडर के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ऑफिसर हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा एक नहीं बल्कि दो बार पास की है। आईपीएस आशीष तिवारी को उनके पहले यूपीएससी प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 330 हासिल हुई थी। इसके बाद उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) में पद आवंटित किया गया था। इसके बाद आशीष तिवारी ने कड़ी मेहनत और लगन से दूसरे यूपीएससी प्रयास की तैयारी की। दूसरे प्रयास में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 219 हासिल हुई और उन्हें यूपी कैडर में आईपीएस अधिकारी का पद मिला।
आईपीएस आशीष तिवारी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले हैं। उनके पिता कैलाश नारायण तिवारी रेलवे में इंजीनियर थे। आईपीएस आशीष ने अपनी स्कूली शिक्षा होशंगाबाद के केंद्रीय विद्यालय (केवी) से पूरी की है। आईपीएस आशीष ने 2007 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक. (एच) और एम.टेक. की डिग्री हासिल की है। उन्होंने हाल ही में हार्वर्ड केनेडी स्कूल से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है।
आईपीएस आशीष तिवारी को पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन की फेमस कपंनी लेहमैन ब्रदर्स में इन्वेस्टमेंट बैंकर की जॉब मिली थी, जहां उनका सैलरी पैकेज लाखों में था। इसके बाद उन्होंने जापान की नोमुरा बैंक में एक्सपर्ट एनालिस्ट के रूप में काम किया। लेकिन यूपीएससी की चाह उन्हें भारत वापस ले आई और वे भारत लौटकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।