आगरा में एत्माद्दौला के रामबाग पुल के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पशुओं के सींगों और हड्डियों से भरे एक ट्रक को रोककर तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने चालक और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चालक ने बताया कि हड्डियां भरतपुर की गौशाला से लाई जा रही थीं और उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं।
जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला के रामबाग पुल के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पशुओं के सींगो और हड्डियां ले जा रहे ट्रक को रोक लिया। ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए मौजूद चालक व अन्य कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा। पुलिस को शिकायत कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और पूछताछ की। जांच में ट्रक में भरे सींगों के मृत पशुओं का होने की पुष्टि हुई है।
सर्विस रोड पर भगवान टॉकीज की ओर से आ रहे ट्रक को रोक लिया। ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए उसमें मौजूद सहारनपुर के शेखपुरा के राशिद,उसके भाई वसीम,फैजान और मऊ,सहारनपुर के शादाब को भी पीट दिया।
संगठन के विजय कश्यप और ममता ने पुलिस को शिकायत कर दी। मौके पर आई पुलिस ट्रक और उसमें मौजूद चालक व अन्य को लेकर थाने आई। जांच में चालक राशिद ने हड्डियों को भरतपुर की इकरन गौशाला में मृत पशुओं की होना बताया। ठेकेदारी के दस्तावेज दिखाकर सहारनपुर ले जाने की जानकारी दी। पुलिस जांच कर रही है।
ट्रक चालक व उसके साथियों ने बताया कि गौसेवा नाम के वाट्सएप ग्रुप पर इसी तरह के संदेश रविवार रात भी प्रसारित हुए थे। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने उन्हें रोक कर अभद्रता की थी। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी आए थे। जांच में सभी दस्तावेज वैध मिले थे।