Sambhal Influencer Arrested: नेम, फेम और पैसों के लिए आजकर युवा पीढ़ी कुछ भी करने को तैयार है। कुछ मेहनत करके दौलत-शोहरत हासिल करते हैं और कुछ शॉर्टकट अपनाते हैं। वो सफलता के लिए आसान रास्ते चुनते हैं। हालांकि, उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि आसान दिख रहा यह रास्ता उनके लिए आफत भी बन सकता है और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। ऐसे ही हुआ संभल की महक और परी के साथ। बीते दिनों पुलिस ने उन्हें आम लोगों से शिकायक मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर खूब बटोरी लाइमलाइट
दोनों इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अश्लील और गाली-गलौज वाली रील्स बनाती थीं। वो पिछले कुछ दिनों से खूब लाइमलाइट बटोर रही थीं। ऐसे में आम लोगों की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और संभल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में, यूपी पुलिस ने पुष्टि की है कि महक और परी के साथ-साथ उनकी टीम के दो अन्य सदस्यों हिना और जर्रार आलम पर भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि महक और परी पैसे कमाने के लिए अश्लील वीडियो बनाती थीं। पुलिस के मुताबिक जब महक और परी जो साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं को अश्लील और गाली-गलौज वाले इंस्टाग्राम रील्स को भारी फैन फॉलोइंग मिलने लगी, तो दोनों ने लगातार ऐसे कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया। यह ही उनकी कमाई का भी जरिया बन गया।