पाकिस्तान अब बांग्लादेश से दोस्ती बढ़ाना चाहता है पर बांग्लादेश ने स्पष्ट किया है कि 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगने पर ही कोई समझौता होगा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से औपचारिक रूप से माफी की मांग की है। विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री इशाक डार के सामने यह मुद्दा उठाया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।साउथ एशिया में अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान अब बांग्लादेश की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। लेकिन बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि किसी भी समझौते से पहले साल 1971 के नरसंहार के लिए पाकिस्तान को माफी मांगनी होगी।