विजय माल्या को कैसे किया इंटरव्यू के लिए राजी? कपिल शर्मा के शो पर राज शमानी ने सुनाया किस्सा

Breaking Politics

The Great Indian Kapil Show: जब सालों बाद पहली बार विजय माल्या पहली बार ने एक पॉडकास्ट में आकर उन पर लगे आरोपों समेत अन्य तमाम बातों पर जवाब दिया तो लोग शॉक्ड थे। विजय माल्या का राज शमानी के पॉडकास्ट में आना जितना शॉकिंग था उतना ही दिलचस्प है उनका इस पॉडकास्ट के लिए माल्या को राजी करना। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है और अगले एपिसोड में कई पत्रकार शो में नजर आएंगे। द लल्लनटॉप के होस्ट और पत्रकार सौरभ द्विवेदी, यूट्यूबर और पॉडकास्टर समदीश भाटिया और पॉडकास्ट की दुनिया के बादशाह राज शमानी भी शो में होंगे।

अगले एपिसोड में होंगे ये तीन मेहमान

नए प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा राज, समदीश और सौरभ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जब विजय माल्या के पॉडकास्ट का जिक्र आया तो कपिल शर्मा ने समदीश भाटिया को छेड़ा, इस पर उन्होंने भी मजाकिया लहजे में जवाब दिया। कपिल शर्मा ने कहा- राज ने एक ऐसी शख्सियत का इंटरव्यू लिया है जिसका हमारे देश की बड़ी-बड़ी मीडिया नहीं कर पाई। इस पर समदीश ने मजाकिया लहजे में कहा, “हम गरीबों से विजय माल्या बात करेगा? उससे बात करने के लिए आपको हजारों करोड़ का मालिक होना पड़ेगा।”

विजय माल्या को कैसे किया था राजी?

जब कपिल शर्मा ने राज शमानी से पूछा कि कैसे उन्होंने विजय माल्या को इस पॉडकास्ट के लिए राजी किया तो उन्होंने बताया, “मैं लंदन में वॉक कर रहा था तो वहां पर वो दिख गए। हमने करीब 2-3 घंटे बात की और फिर लगा कि कर लेते हैं। मैंने पूछा और उन्होंने कहा कि चलो करते हैं।” कपिल शर्मा शो पर राज शमानी के अलावा सौरभ द्विवेदी और समदीश भाटिया भी मौजूद थे जिनसे कपिल ने मजेदार सवाल किए। कपिल शर्मा ने कहा कि सौरभ कभी भी मेहमानों से कोई ऐसा सवाल नहीं करते हैं जिसमें पिटने का डर हो, फिर आप कैसे कर लेते हैं।

समदीश कैसे पूछ लेते हैं टेड़े सवाल

इस पर समदीश भाटिया ने मजाकिया लहजे में कहा, “मुझे यह पता होता है कि जब तक कैमरा चालू है तब तक कोई मुझे पीटेगा नहीं, और कैमरा कट होते ही मैं कट लेता हूं।” बता दें कि समदीश अपने इंटरव्यूज में बेहद सीधे और कई बार चुभने वाले सवाल भी पूछ लेते हैं। कपिल शर्मा के शो पर कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा ने सौरभ द्विवेदी की भी टांग खींची और जब वो बार-बार उनसे बचने की कोशिश कर रहे थे तब कृष्णा ने कहा- अरे हम सलमान खान को नहीं छोड़ते हैं, आप इधर आइए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *