IAS success story: बागपत की बेटी इशिता राठी की कहानी हजारों UPSC अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है। साल 2021 में इशिता ने पूरे देश में 8वीं रैंक लाकर न सिर्फ अपने मां-बाप का, बल्कि पूरे इलाके का नाम ऊंचा किया। उन्होंने अपना स्कोरकार्ड भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
इशिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई और यूपीएससी की तैयारी दिल्ली में हुई। उनके परिवार का बैकग्राउंड बेहद साधारण है, मगर जुनून और मेहनत ने उन्हें असाधारण बना दिया। खास बात ये है कि इशिता का पूरा परिवार पुलिस महकमे से जुड़ा है। उनके पिता आई.एस. राठी दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं और मां मीनाक्षी राठी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
इशिता की स्कूली पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई और फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की। पढ़ाई में शुरू से ही तेज इशिता मानती हैं कि अगर मंजिल साफ हो तो रास्ता खुद-ब-खुद बन जाता है।
यूपीएससी की तैयारी को लेकर उनका साफ कहना है कि सिलेबस को अच्छे से समझना और टॉपर्स की स्ट्रैटजी को अपनाना बहुत जरूरी है। इशिता बताती हैं कि आजकल यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर भी काफी कंटेंट मौजूद है, लेकिन सबसे ज्यादा फायदेमंद मॉक टेस्ट होते हैं। उन्होंने खुद ढेरों मॉक टेस्ट दिए ताकि पेपर के पैटर्न को समझ सकें और आत्मविश्वास बना रहे। यूपीएससी के उम्मीदवारों को सलाह देते हुए इशिता कहती हैं कि हर दिन तय करके पढ़ाई करनी चाहिए और खुद पर भरोसा रखते हुए हार नहीं माननी चाहिए।