बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया पीएम मोदी से बिम्सटेक 2025 में मुलाकात के इच्छुक हैं लेकिन भारत ने अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई। भारत बांग्लादेश में चीन-पाकिस्तान की बढ़ती सक्रियता और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों से चिंतित है। शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग और पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने की कोशिश से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव बढ़ा है।
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। बांग्लादेश की तरफ से एक बार फिर इच्छा जाहिर की गई है कि अगले महीने वहां के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी की मुलाकात हो जाए लेकिन भारत की तरफ से इस बारे में कोई उत्साह नहीं दिखाया गया है। दोनों नेता 3-4 अप्रैल, 2025 को थाईलैंड में बिम्सटेक संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।