मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नीट यूजी परीक्षा दोबारा कराने से इनकार वाले फैसले के खिलाफ इंदौर और उज्जैन के छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की याचिका को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई का समय अगले हफ्ते का रखा है।
याचिका में क्या की गई है मांग?
अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट इंदौर और उज्जैन स्थित परीक्षा केंद्रों पर कथित तौर पर बिजली कटौती का सामना करने वाले उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 की दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। इस याचिका में मांग की गई है कि परीक्षा को उन सेंटर्स पर रद्द करके दोबारा आयोजित कराया जाए जहां बिजली कटौती के बाद मोमबत्ती में परीक्षा कराई गई थी।