NEET UG Result 2025 Download PDF: डाउनलोड करें टॉप-100 रैंक लिस्ट, टॉपर महेश कुमार सहित पूरी लिस्ट यहां देखें

Breaking Education

NEET UG Result 2025 Download PDF, check result neet.nta.nic.in: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट अब आधिकारिक तौर पर जारी हो चुका है और देशभर से लाखों छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर एक नई उम्मीद के साथ परिणाम देख रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 का परिणाम घोषित किया और टॉप-100 रैंक वालों की पूरी लिस्ट भी उपलब्ध कराई गई है, जिसे अब छात्र PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल राजस्थान के महेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है और टॉपर्स की सूची में पहला स्थान पाया है। वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया।

NEET Result 2025 Toppers List: Top 10 list here

The list given below includes names and details of top 10 candidates.

Rank 1: Mahesh Kumar – 99.9999547 percentile

Rank 2: Utkarsh Awadhiya – 99.9999095 percentile

Rank 3: Krishang Joshi- 99.9998189 percentile

Rank 4: Mrinal Kishore Jha- 99.9998189 percentile

Rank 5: Avika Aggarwal- 99.9996832 percentile

Rank 6: Jenil Vinodbhai Bhayani- 99.9996832

Rank 7: Keshav Mittal- 99.9996832

Rank 8: Jha Bhavya Chirag- 99.9996379

Rank 9: Harsh Kedawat- 99.9995474

Rank 10: Aarav Agrawal- 99.9995474

तीसरे और चौथे स्थान पर रहे महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा। लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने टॉप किया और उन्हें ऑल इंडिया रैंक 5 प्राप्त हुई है।

इस बार कुल 22.09 लाख परीक्षार्थियों ने NEET UG में भाग लिया, जो देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा मानी जाती है। एनटीए हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है, जिससे देशभर के मेडिकल संस्थानों में दाखिले मिलते हैं।

इस परीक्षा के जरिए कुल 1,08,000 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन मिलेगा, जिसमें से 56,000 सीटें सरकारी कॉलेजों में और 52,000 निजी संस्थानों में हैं। इसके अलावा नीट स्कोर का उपयोग बीडीएस, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध जैसे पारंपरिक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में भी किया जाता है। छात्र https://neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *