ऑपरेशन सिंदूर पर किसी देश ने नहीं दिया साथ, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

Breaking Politics

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर विदेश नीति को लेकर निशाना साधा। बुधवार को उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर मामले में किसी भी देश ने भारत की मदद नहीं की। साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बार-बार किए जा रहे भारत और पाकिस्तान जंग रुकवाने का भी जिक्र किया।

राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अन्य देशों के दौरों को लेकर कहा, ‘मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति तबाह कर दी है। किसी देश ने हमारा समर्थन नहीं किया।’

operation sindoor ceasefire Rahul Gandhi kharge - ऑपरेशन सिंदूर जारी रहते संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की राहुल गांधी की मांग कितनी जायज? - how logical is to demand special parliament

भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 सैलानियों को मार दिया था। इसके जवाब में भारत ने सैन्य कार्रवाई की थी। भारत ने साफ किया था कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

इस ऑपरेशन के बाद भारत सरकार ने अमेरिका समेत कई देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे थे, जो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा कर रहे थे। हाल ही में अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF यानी द रेजिस्टेंस फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। टीआरएफ ने ही पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।

डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर बोले

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया। इसे 25 बार कह चुके हैं। कुछ गड़बड़ है।’ दरअसल, ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग उन्होंने व्यापारिक बातचीत के जरिए रुकवाई। जबकि, भारत सरकार साफ कर चुकी है कि पाकिस्तान की तरफ से अनुरोध किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकी गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *