डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी की 'दोस्त

शायद सौदेबाजी का तरीका… डोनाल्ड ट्रंप की 25 प्रतिशत टैरिफ घोषणा पर बोले शशि थरूर

Breaking World

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के ऊपर 25 प्रतिशत टैरिफ घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। इस घोषणा को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि 25 प्रतिशत टैरिफ और उसके ऊपर से जुर्माना इस टैरिफ को और ज्यादा बढ़ाएगा। अगर यह ऐसे ही रहा तो यह भारत और अमेरिका के बीच के ट्रेड को बर्बाद भी कर सकता है। चूंकि अभी ट्रेड डील पर बात चल रही है, इसलिए हो सकता है, ट्रंप द्वारा की गई यह घोषणा अमेरिकी सौदेबाजी का एक तरीका हो।

Watch India's P.M. Modi Evade Trump's Power Handshake With a Bear Hug -  Newsweek

कांग्रेस सांसद ने ट्रंप की तरफ से टैरिफ घोषणा पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हमारे लिए यह बहुत ही गंभीर मामला है.. 25 प्रतिशत टैरिफ, उसके साथ ही रूस से तेल खरीदने को लेकर जुर्माना इस टैरिफ को 35-45 प्रतिशत तक ले जा सकता है। इस टैरिफ की वजह से दोनों देशों के बीच का व्यापार बर्बाद हो सकता है। अभी ट्रेड डील के ऊपर बात चल रही है… ऐसे में हो सकता है कि यह 25 फीसदी टैरिफ सौदेबाजी का तरीका हो… हालांकि उम्मीद है कि ट्रेड डील पर बातचीत के बाद आने वाले समय में टैरिफ की दर में कमी आएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह अमेरिका को हमारे निर्यात के लिए नुकसानदायक साबित होगी क्योंकि अमेरिका हमारे लिए एक बड़ा बाजार है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “ दूसरी और अगर अमेरिका की मांगे गलत हैं तो हमारे अधिकारियों को इसका विरोध करने का पूरा अधिकार है। हमारे करीब 70 करोड लोग खेती बाड़ी पर आधारित हैं… अमेरिका को खुश करने के लिए हम उनको संकट में नहीं डाल सकते। अमेरिका को हमारी जरूरतों को समझना होगा। अमेरिका हमारे बाजार में सामान बेचना चाहता है लेकिन उन्हें यह भी देखना चाहिए क्या उनकी कीमतें भारतीय बाजार के हिसाब से सही है? जो चीजें ट्रंप हमें बेचना चाहते हैं वह दूसरी जगहों से हमें सस्ती पड़ती हैं… तो अमेरिका को यह भी समझना चाहिए।”

आपको बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति ने इससे पहले जापान के साथ भी इसी तरीके से ट्रेड डील में देर होने पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा कर दी थी। इसके बाद जब जापान ने अमेरिका की बात मानते हुए आने वाले समय में अमेरिका में निवेश करने की बात मान ली तो बाद में टैरिफ की दर को घटा दिया गया। इसके अलावा ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के ऊपर भी इसी तरह की घोषणा की थी, जिसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच ट्रेड डील पर बातचीत नए सिरे से शुरू हो गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *