पीएम मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का एक और रिकॉर्ड

Breaking Politics

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई रिकॉर्ड बनाएं हैं। सबसे पहले तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा और इसके साथ ही उन्होंने खुद को भी पीछे छोड़ दिया। पीएम मोदी ने अब तक का सबसे लंबा भाषण बतौर प्रधानमंत्री के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया है।

नरेंद्र मोदी या इंदिरा गांधी, देश के लिए किसने लिया सख्त फैसला? जानें  ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या सोचते हैं देश के लोग - modi vs indira survey  reveals public ...

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 103 मिनट तक बोलते हुए उन्होंने अब तक का अपना सबसे लंबा भाषण दिया है। पिछले साल 2024 में उन्होंने 98 मिनट का भाषण दिया था। लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वां भाषण देकर इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और वे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए। नेहरू ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 17 बार भाषण दिया था।

6 बार 90 मिनट से ज्यादा का भाषण

साल 2014 में लाल किले पर पीएम मोदी द्वार दिया गया पहला भाषण सबसे छोड़ा था। तब उन्होंने 65 मिनट का भाषण दिया था। इस बार को जोड़ दें तो उन्होंने 6 बार (2016, 2019, 2022, 2023, 2024 और 2025) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। पिछली बार साल 2024 में नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किल पर झंडा फहराया था। ऐसा करने वाले वो देश के तीसरे प्रधानमंत्री बने थे और इस बार मोदी ने लगातार 12वीं बार झंडा फहराया है।

इसके साथ ही मोदी ने इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया। दरअसल इंदिरा गांधी ने लगातार 11 बार लाल किले से झंडा फहराया था और भाषण दिया था। इस तरह लाल किले पर लगातार झंडा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में पंडित नेहरू पहले स्थान पर (17 बार), नरेंद्र मोदी ने दूसरे स्थान पर (12 बार ) इंदिरा गांधी (11) तीसरे स्थान पर हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *