Samsung Galaxy M36 5G Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी M-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी कंपनी का लेटेस्ट फन है और इसकी मोटाई 7.7mm है। Samsung Galaxy M36 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर सेंसर और 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के इस नए किफायती फोन में क्या-कुछ है खास? जानें लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy M36 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। बैंक डिस्काउंट के साथ 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत छूट के साथ क्रमशः 17,999 रुपये और 20,999 रुपये है। फोन को औरेंज, ग्रीन और ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। डिवाइस की बिक्री ऐमजॉन, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर 12 जुलाई से शुरू होगी।
Samsung Galaxy M36 5G Specifications
गैलेक्सी एम36 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7 के साथ आता है। फोन में 6 ऐंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम36 5जी में रियर पर OIS के साथ 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। फ्रंट व रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस की मोटाई 7.7mm है। Galaxy M36 5G में मल्टीपल AI Image एडिटिंग टूल्स जैसे Object Eraser, Image Clipper और Edit Suggestions जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में गूगल का Circle-to-Search फीचर व AI Select दिए गए हैं।