UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी, यह है संभावित तारीख; परीक्षा पास करने के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया

Breaking Education

यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस सप्ताह के आखिर में यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम का रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। यूजीसी नेट रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

कब जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट?

पिछले साल के रुझानों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यूजीसी नेट रिजल्ट परीक्षा के 2-4 सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाता है। इस साल यह परीक्षा 25 से 29 जून के बीच आयोजित हुई थी। ऐसे में संभावना है कि इस सप्ताह के आखिर तक यूजीसी नेट रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से परिणाम चेक करना होगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले तो आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in, nta.nic.in पर विजिट करें।

अब जो विंडो ओपन होगी वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे क्या करें?

यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने जाने के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा पास कर लेंगे वह आगे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करेंगे। स्कोरकार्ड में सब्जेक्टवाइज पर्सेंटाइल, कैटेगिरी वाइज कटऑफ मार्क्स और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों पदों के लिए योग्यता की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण विवरण प्रदर्शित होते हैं।

जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फेलोशिप के लिए पात्र माने जाएंगे। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान में उन्नत शोध या पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर श्रेणी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भारत भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *