एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके पिछले कुछ समय से देश की सरकार और पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्वीट करते हुए बिना नाम लिए काफी कुछ लिखा है। पीएम मोदी के साथ-साथ केआरके ने सीएम योगी का जिक्र करते हुए उन्हें वोट देने वालों से सवाल किया है।
केआरके ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आपको, आपके ऑफिस के लिए ऑफिस बॉय चाहिए ग्रेजुएट, Clerk चाहिए पोस्ट ग्रेजुएट। आपके बेटे के लिए बहु चाहिए ग्रेजुएट। आपकी बेटी के लिए दामाद चाहिए इंजीनियर या डॉक्टर, तो फिर देश को चलाने के लिए, आप किसी अनपढ़ या बाबा को कैसे स्वीकार कर सकते हैं? क्या देश को आप अपना नहीं मानते?”
वैसे तो केआरके के ट्वीट पर उन्हें ट्रोल किया जाता है, लेकिन उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने सहमति जताई है। एक कामिनी नाम की यूजर ने लिखा, “प्रभु अगर लोगों को पहले पता होता ये चौथी पास है कोई नहीं चुनता।” अन्य यूजर ने लिखा, “लिखा तो 100% सच है पर तुम्हारा खुद का लिखा नहीं है।” अन्य यूजर ने लिखा, “सही बोला है केआरके, लेकिन मोदी जी एक अच्छे अभिनेता हैं, ऐसे कौशल दूसरे के पास नहीं हैं भाई।”
केआरके ही नहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी पीएम मोदी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। वो बिहार चुनाव को लेकर लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साध रही हैं। एक ट्वीट करते हुए नेहा ने लिखा, “लोकतंत्र की हत्या और सरकार की तानाशाही के मामले में हम जल्दी ही चीन से आगे निकलने वाले है। धन्यवाद मोदीजी..!” इसके अलावा उन्होंने सीएम योगी पर भी कटाक्ष किया है। यूपी के बलरामपुर में दिव्यांग युवती बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए नेहा सिंह ने लिखा है, “ये अपराधमुक्त प्रदेश का लक्षण नहीं है। सरकार झूठ बोलती है।”