UGC NET जून 2025 का रिजल्ट कब तक, क्या कहते हैं बीते सालों के ट्रेंड

Breaking Education

उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में करियर की राह देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए एक अहम पल अब ज्यादा दूर नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून 2025 परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रही है। यह रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जहां परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET परीक्षा देशभर में 25 से 29 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा साल में दो बार होती है और इसका उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करना होता है।

रिजल्ट कब आएगा?

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए अनुमान है कि परीक्षा खत्म होने के 25 से 30 दिनों के भीतर NTA रिजल्ट घोषित कर देती है। ऐसे में संभावना है कि UGC NET जून 2025 का रिजल्ट जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी हो सकता है। हालांकि, NTA ने अब तक कोई तय तारीख नहीं दी है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा।

फाइनल आंसर की से पहले की तैयारी

NTA ने 6 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर उम्मीदवार 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे। अब जल्द ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी, जिसके बाद रिजल्ट पब्लिश किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें UGC NET 2025 का रिजल्ट

1. ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

2. होमपेज पर “UGC NET Result 2025” का लिंक खोजें

3. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉगिन करें

4. स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट दिखाई देगा

5. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *