हर साल की तरह इस साल भी देशभर की बहनें रक्षाबंधन की तैयारी कर रही होंगी। किसी की राखी ऑनलाइन भेजी जा चुकी है तो कोई आज-कल में अपने भाई की कलाई में रक्षा के इस सूत्र को बांधने के लिए अपनी सारी तैयारी कर चुकी हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एक बहन हैं जिनका ताल्लुक सीमा के उस पार यानी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से है। हालांकि वो शादी के बाद गुजरात के अहमदाबाद में ही बस गई हैं। मोदी की ये पाकिस्तानी बहन उन्हें बीते 30 सालों से राखी बांधती आ रही हैं। ये कहिए ये सिलसिला तब से चल रहा है,जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे। इस बार भी उनकी इस खास बहन ने भाई नरेंद्र के लिए होममेड राखी बनाई है जिसके लिए वह 9 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। आइए आपका भी परिचय करवाते हैं।
मोदी की इस खास बहन का नाम क्या है,कहां हुई मुलाकात?
पीएम नरेंद्र मोदी की इस खास बहन का नाम कमर मोहसिन शेख है और वह शादी के बाद अपने पति मोहसिन शेख के साथ अहमदाबाद में रहती हैं। कराची के एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं कमर शेख ने 1981 में मोहसिन शेख से शादी की और अहमदाबाद चली गईं। उनकी पहली मुलाकात पीएम मोदी से तब हुई थी जब वह आरएसएस का हिस्सा थे। एएनआई के हवाले से कमर ने एक बार बताया था कि जब मैं पहली बार पीएम मोदी से मिली थी, तब वह आरएसएस में एक साधारण कार्यकर्ता थे। इंडिया टुडे के अनुसार, शेख ने 1990 में पहली बार तत्कालीन गुजरात के राज्यपाल डॉ. स्वरूप सिंह के साथ पीएम मोदी से हवाई अड्डे पर मुलाकात को याद किया। उस समय सिंह ने मोदी से कहा था कि वह कमर शेख को अपनी बेटी मानते हैं। यह सुनकर, पीएम ने जवाब दिया कि तब तो कमर शेख उनकी बहन होंगी। शेख ने कहा, “तभी से मैं रक्षा बंधन के त्योहार पर उन्हें राखी बांधती आ रही हूं।”
बहन की हर इच्छा हुई पूरी
कमर मोहसिन शेख ने कहा कि मेरे पति एक पेंटर हैं। हम उनकी प्रदर्शनी के लिए दिल्ली जाते थे। जब हम पहली बार पीएम मोदी से मिले, तो उन्होंने पूछा, ‘बहन, कैसी हो?’जब मैंने उन्हें पहली बार राखी बांधी, तो मैंने उनसे कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि आप गुजरात के मुख्यमंत्री बनें। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैं संघ में अपने काम से खुश हूं। तुम मुझे शाप क्यों दे रही हो?’ जब मैं मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें राखी बांधने गई, तो उन्होंने कहा, ‘तुम्हारी इच्छा पूरी हो गई’। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि अब मैं क्या प्रार्थना करूंगी, तो मैंने कहा, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें’। उसके बाद, जब मैं प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें राखी बांधने गई, तो मैंने उनसे कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि आप पूरी दुनिया पर राज करें। अब भारत ने दुनिया में अपना नाम बना लिया है, और यह उनकी कड़ी मेहनत के कारण हुआ है। अब मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएं।”
घर में ही तैयार करती हैं राखी
कमर मोहसिन शेख ने घर में ही हाथ से बनी राखियां तैयार की हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण का इंतजार कर रही हैं। वह 30 सालों से भी ज्यादा समय से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं। इस साल उन्होंने ओम और भगवान गणेश के डिजाइन वाली दो राखियां बनाई हैं। उन्होंने बताया कि वह कभी भी बाजार से राखी नहीं खरीदतीं, बल्कि हर साल घर पर अपने हाथों से बनाती हैं और उनमें से एक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर बांधने के लिए सावधानी से चुनती हैं।
2024 में नहीं हो पाई थी मुलाकात
2024 में, शेख रक्षा बंधन के लिए दिल्ली नहीं जा पाई थीं, लेकिन इस साल उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण मिलने पर वह दोबारा जा पाएंगी। उन्होंने अपने पति के साथ जाकर इस परंपरा को जारी रखने और प्रधानमंत्री की कलाई पर अपनी हाथ से बनी राखी बांधने की योजना बनाई है। त्योहार की तैयारियों के दौरान, शेख ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हैं और उम्मीद करती हैं कि वह देश की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह उन्हें चौथे कार्यकाल के लिए भी वापस आते हुए देखना चाहती हैं।