देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में शुमार आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) ने करियर में तेजी से ग्रोथ चाहने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स और उद्यमियों (एंटरप्रेन्योर्स) के लिए एक नया और आधुनिक ब्लेंडेड एमबीए (bMBA) प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह दो वर्षीय प्रोग्राम उन्हें हाई लेवल मैनेजमेंट ज्ञान, रणनीतिक सोच और लीडरशिप स्किल्स से लैस करेगा, वो भी एक लचीले लर्निंग मॉडल के जरिए, ताकि नौकरी या व्यवसाय के साथ पढ़ाई मुमकिन हो सके।
