बारिश में फर्नीचर पर लग गई दीमक? इन 7 असरदार उपाय से तुरंत मिलेगा छुटकारा

Breaking India

मानसून का मौसम अपने साथ हरियाली और ठंडक लेकर आता है। वहीं, इस मौसम में वातावरण में नमी का होना आम होता है, जिसके कारण कई बार फर्नीचर में दीमक लग जाती है। दरअसल, दीमक चुपचाप अंदर ही अंदर लकड़ी को खोखला कर देती है, जिसके कारण कीमती से कीमती फर्नीचर भी खराब होने लगता है।

Termites Remedies: बरसात में दीमक से हैं परेशान, लाखों के फर्नीचर को बचाने  के लिए फ्री में करें ये उपाय | Republic Bharat

वहीं, अगर समय के साथ दीमक पर काबू नहीं पाया जाए, तो ये काफी नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसे में फर्नीच की समय-समय पर जांच करना जरूरी होता है। अगर आपके घर में भी लगे फर्नीचर पर दीमक लग गई हैं, तो आप इसको आसानी से हटा सकते हैं। हम आपके लिए कुछ असरदार उपाय लेकर आए हैं, जिसको आप अपनाकर दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।

Deemak Bhagane Ke 5 Gharelu Upay,दीमक को भगाने में काम आएंगे ये 5 घरेलू  उपाय, समय पर कर लो इस्तेमाल, बच जाएगा महंगा फर्नीचर - tobacco to neem oil  these 5 trick

दीमक भगाने के असरदार उपाय

नमक और नींबू का घोल

दीमक को भगाने के लिए आप नमक और नींबू के घोल का उपयोग कर सकते हैं। यह सबसे सस्ता और असरदार कारगर है। दोनों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसके उपयोग से छुटकारा पाया जा सकता है। इसको तैयार करने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में नींबू का रस और नमक मिलाकर घोल तैयार करें। अब इसको दीमक प्रभावित जगहों पर छिड़क दें। आप इसको दिन में दो बार उपयोग कर सकते हैं।

अल्कोहल स्प्रे का करें उपयोग

दीमक को कम करने के लिए आप अल्कोहल स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं। इसके उपयोग से दीमक मरने लगती हैं। इसके उपयोग के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में अल्कोहल भरें और सीधे दीमक पर छिड़कें। आप इसको लकड़ी के कोनों और अंदर की दरारों में छिड़काव जरूर करें।

धूप में सुखाएं

बारिश के मौसम में लकड़ी में नमी के कारण दीमक घूस जाते हैं। ऐसे में कई बार नमी के कारण फर्नीचर में दीमक लग जाते हैं। हालांकि, इससे निपटने के लिए आप फर्नीचर को धूप में रख सकते हैं। सूरज की सीधी रोशनी दीमक के अंडों और छिपे हुए कीड़ों को नष्ट करती है। आप कुछ दिनों तक फर्नीचर को 3-4 घंटे रोजाना धूप में रख सकते हैं।

नीम के तेल का करें उपयोग

दीमक भगाने के लिए नीम के तेल का भी आप उपयोग कर सकते हैं। यह काफी नेचुरल और बेहद असरदार तरीका है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो दीमक के अंडों को नष्ट करने में मदद करते हैं। इसको लगाने के लिए आप नीम के तेल को रुई या फिर ब्रश की मदद से उपयोग कर सकते हैं। सप्ताह में दो बार इसका उपयोग करने से दीमक धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। आप नीम के पत्ते को पीसकर पेस्ट तैयार कर इसको दीमक लगे हिस्से पर लगा सकते हैं।

बोरिक पाउडर का करें उपयोग

बोरिक पाउडर दीमक के लिए जहरीले रसायन की तरह काम करता है। इसके उपयोग से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। बोरिक पाउडर को चीनी और आटे के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसको दीमक वाले जगह पर लगा दें। इसको लगाने के बाद कुछ ही दिनों में असर दिखाई देने लगेगा। हालांकि, बच्चों और पालतू जानवरों से इसको दूर रखना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *