NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा होगी दोबारा? अगले हफ्ते याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Breaking Education

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नीट यूजी परीक्षा दोबारा कराने से इनकार वाले फैसले के खिलाफ इंदौर और उज्जैन के छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की याचिका को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई का समय अगले हफ्ते का रखा है।

याचिका में क्या की गई है मांग?

अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट इंदौर और उज्जैन स्थित परीक्षा केंद्रों पर कथित तौर पर बिजली कटौती का सामना करने वाले उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 की दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। इस याचिका में मांग की गई है कि परीक्षा को उन सेंटर्स पर रद्द करके दोबारा आयोजित कराया जाए जहां बिजली कटौती के बाद मोमबत्ती में परीक्षा कराई गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *