Monday, August 25, 2025

सेल खत्म! पर iPhone 16 पर अभी भी धमाकेदार डिस्काउंट, जानें Flipkart या Amazon- कहां मिल रहा सस्ता

Tech Breaking

iPhone 16 Price Cut: अगर आप Amazon Prime Day सेल में ऑफर की गईं डील्स का फायदा नहीं उठा पाए हैं तो कोई बात नहीं। अगर आप ऐप्पल आईफोन 16 (Apple iPhone 16) खरीदने की सोच रहे हैं तो पॉप्युलर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से अभी भी शॉपिंग कर सकते हैं। 2024 में लॉन्च हुआ आईफोन 16 अभी भी दुनियाभर के ग्राहकों के बीच सबसे पॉप्युलर डिवाइसेज में से एक बना हुआ है।

Apple iPhone 16 128 GB: 5G Mobile phone with Apple Intelligence, Camera  Control, A18 Chip and a Big Boost in Battery Life. Works with AirPods;  Ultramarine : Amazon.co.uk

लास्ट जेनरेशन iPhone 16 स्मार्टफोन 9 सितंबर 2024 को लॉन्च हुआ था और इसमें ऐप्पल का सबसे एडवंस्ड A18 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में हालांकि,डिजाइन से जुड़ा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर में आता है। iPhone 16 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।

My verdict on Apple's new iPhone 16 after weeks of testing

आईफोन 16 पर अभी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट द्वारा कुछ बेहतरीन डील्स ऑफर की जा रही हैं। जानें इनके बारे में:

Flipkart offers

आईफोन 16 के 128GB स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 12 प्रतिशत की छूट के बाद 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस को सितंबर में लॉन्च के समय 79,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। इसके अलावा, एक फोन एक्सचेंज पॉलिसी भी है जिसके तहत ग्राहक 46,000 रुपये तक अधिकतम डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी है।

Amazon offers

ऐमजॉन से इस ऐप्पल आईफोन को 8 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 73,500 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। iPhone 16 ऐमजॉन पर 3,563 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ऐमजॉन पर फोन एक्सचेंज पॉलिसी के साथ इस फोन को 52,100 रुपये के दाम पर लेने का मौका है। एक्सचेंज ऑफर के बाद डिवाइस की कीमत घटकर और कम रह जाती है।

आपको बता दें कि iPhone 16 में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस दिया गया है जो सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। डिवाइस में 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा है जो Photonic Engine प्रोसेसिंग, Face ID और 4K वीडियो क्षमता सपोर्ट करता है।

इसके अलावा आईफोन 16 में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस व MagSafe वायरलेस चार्जिंग फीचर दिए गए हैं। फोन में Apple Intelligence के साथ बेहतर AI फीचर्स दिए गए हैं जो Siri ऑपरेशंस, फोटो एडिटिंग और मैसेजिंग मे इंटिग्रेटेड हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *