बच्चे के जन्म लेते ही पेरेंट्स का सबसे पहला और कठिन काम होता है उसके लिए एक प्यारा खूबसूरत नाम तलाश करना। अगर आप भी इस कंफ्यूजन में घिरे हुए हैं कि अपने बच्चे को ऐसा क्या नाम दें, जो क्यूट होने के साथ ट्रेंडिंग और मीनिंगफुल भी हो तो आपकी उलझन को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं लेटेस्ट हिंदू बेबी नेम लिस्ट। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम को सुनने पर मन में प्रेम, स्नेह और अपनेपन का भाव झलकता है।
बेबी गर्ल के लिए बेबी नेम लिस्ट
मोहिनी- मोहिनी नाम सुनने में बेहद आकर्षक और मोह लेने वाला है।
माधवी– माधवी नाम का मतलब है, जिसकी वाणी मीठी और मधुर हो।
मिश्का– उपहार, प्रेम या कोई खास वरदान
आव्या – सुंदर जीवन, जीवन से भरी हुई
इशिता- लड़कियों को दिए जाने वाले इस नाम का मतलब इच्छा, प्रेम की प्रेरणा होता है।
दिया – दीपक, रोशनी
जोया – प्यार और जीवन
रिया – संगीत, सुंदरता
इरा – सरस्वती माता, बुद्धिमान
सिया – माता सीता का नाम
बेटे के लिए हिंदू बेबी नेम की लिस्ट
आरव- इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण या शांत
हर्ष- इस नाम का अर्थ होता है खुशी, आनंद
शौर्य– बहादुरी, वीरता, और साहस
रेयांश– भगवान विष्णु की किरण, उजाला देने वाला
अनवित– जो ज्ञान के मार्ग को समझता है, बुद्धिमान
अव्यान -जो निडर हो
नक्ष– तारा या चमकदार और रोशन
व्यान– जीवन की ऊर्जा
जय- जीतने वाला
विवान- जो हमेशा जिंदा दिल हो