Tauseef Badshah Kon Hai: पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जांच बिहार से पश्चिम बंगाल तक जारी है, इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की हो रही है जिसका नाम है तौसीफ बादशाह।
तौसीफ बादशाह कौन है?
तौसीफ बादशाह बिहार के लिए कोई नया नाम नहीं है, सोशल मीडिया की दुनिया में वो अपनी रील्स की वजह से काफी चर्चा में रहता है। इंस्टाग्राम पर उसके कई वीडियो वायरल हैं जहां पर वो खुद को ‘किंग ऑफ पटना’ तक बताता है। इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर भी तौसीफ बादशाह काफी सक्रिय रहता है, वो अब तक सबसे ज्यादा शॉर्ट वीडियो बना चुका है। कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर भी उसके वीडियो सामने आए हैं।
तौसीफ बादशाह के खौफ को कोई इसी बात से समझ सकता है कि अपनी फेसबुक की बायो रीड में उसने लिख रखा है- जिस जंगल में तुम शेर बन घूमते हो, उस जंगल के बेखौफ शिकारी हम हैं।