Monday, August 25, 2025

Google Trends: खुद को बताता ‘किंग ऑफ पटना’… चंदन हत्याकांड के मास्टरमाइंड तौसीफ बादशाह की कहानी

Crime News Breaking

Tauseef Badshah Kon Hai: पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जांच बिहार से पश्चिम बंगाल तक जारी है, इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की हो रही है जिसका नाम है तौसीफ बादशाह।

तौसीफ बादशाह कौन है?

तौसीफ बादशाह बिहार के लिए कोई नया नाम नहीं है, सोशल मीडिया की दुनिया में वो अपनी रील्स की वजह से काफी चर्चा में रहता है। इंस्टाग्राम पर उसके कई वीडियो वायरल हैं जहां पर वो खुद को ‘किंग ऑफ पटना’ तक बताता है। इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर भी तौसीफ बादशाह काफी सक्रिय रहता है, वो अब तक सबसे ज्यादा शॉर्ट वीडियो बना चुका है। कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर भी उसके वीडियो सामने आए हैं।

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा मर्डर केस...तौसीफ है मास्टरमाइंड ?

तौसीफ बादशाह के खौफ को कोई इसी बात से समझ सकता है कि अपनी फेसबुक की बायो रीड में उसने लिख रखा है- जिस जंगल में तुम शेर बन घूमते हो, उस जंगल के बेखौफ शिकारी हम हैं।

चंदन हत्याकांड में क्या भूमिका?

अब तौसीफ बादशाह को लेकर ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि चंदन मिश्रा हत्याकांड का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें बाकी अपराधी तो गोली चला तुरंत मौके से फरार हो जाते हैं, लेकिन तौसीफ काफी आराम से चलकर जाता है, उसे किसी बात का कोई डर दिखाई नहीं देता। इस वजह से हत्याकांड के बाद पुलिस की भी पैनी नजर तौसीफ बादशाह पर थी।

Chandan Mishra Murder Case: शूटर्स पर शिकंजा...हिरासत में 5 आरोपी - YouTube

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?

वैसे एक वरिष्ठ अधिकारी ने चंदन मिश्रा हत्याकांड तो लेकर बताया था कि बक्सर जिले के निवासी चंदन इलाज के लिए अस्पताल गया था। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया आरोपी चंदन बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल गया था।”

उन्होंने आगे आगे कहा था कि पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक शख्स को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *