एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वो 25 साल बाद फिर से क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो के दूसरे पार्ट से तुलसी विरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं. फैंस लंबे समय बाद स्मृति को टीवी स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखेंगे. ये उनके चाहने वालों के लिए बेहद एक्साइटिंग न्यूज है.

स्मृति ने भी फिर से एक्टिंग में वापसी पर एक्साइटमेंट शो किया. स्मृति ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उस जमाने में इस सीरियल ने क्रांति ला दी थी. इस शो की टीम का पूरा आर्थिक सफर यहीं से शुरू हुआ था.
क्योंकि… ने शुरू किया था नया चलन
एक वक्त था जब 2014 में स्मृति ने एक्टिंग छोड़कर पॉलिटिक्स में कदम रखा था. तब अक्सर उनकी वापसी की मांग की जाती थी. लेकिन अब 2025 में फिर से स्मृति पॉलिटिक्स से दूर होकर एक्टिंग में वापस जा रही हैं. वजह क्या है?
इन 25 सालों में टेलीविजन बहुत बदला है. मैं अगर आजतक के सफर के साथ ही याद करूं तो, 8 साल मैं तुलसी की भूमिका में रही हूं. इन सालों में मैं आजतक के साथ कई प्लेटफॉर्म पर आई. हम दोनों ने ही टेलीविजन को परिभाषित किया है. उस जमाने में कोई टेलीविजन इतना नहीं देखता था. उस जमाने में महिलाएं टेलीविजन सीरीज प्रोड्यूस करें, ऐसी भी कोई कतार नहीं थी. एक महिला एक्टर पूरा सूत्रधार बने, एक केंद्र बिंदु बने वो भी चलन नहीं था. और इन सभी चीजों को एक लैंडमार्क की तरह स्थापित करना अनूठा अध्याय था.
पूरी टीम ने जमीनी स्तर से शुरू किया सफर
मुझे आज भी याद है कि जब हमने इस शो की शुरुआत की थी, हम लगभग 150 या 120 करीब लोग थे. किसी के पास अपना घर नहीं था. किसी के पास अपनी गाड़ी नहीं थी. हम सबने अपने जीवन की आर्थिक शुरुआत, पहला पायदान इस धारावाहिक के माध्यम से की थी. तो जब लोग हमें देखते है पर्दे पर तो उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि इससे कितने लोगों के घर का चूल्हा जलता है.
बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 शो 29 जुलाई से देख सकेंगे.