गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में नौकरी करने का सपना जो युवा देख रहे थे उनके लिए भारत सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल, आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव की भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। कुल 4987 रिक्त पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 जुलाई से हो जाएगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
17 अगस्त तक अप्लाई करें कैंडिडेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन करना चाहता है उसका निवासी होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी और 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
3 चरण में होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार तीन चरण की परीक्षा से गुजरेंगे। इसमें टियर 1, 2 और 3 परीक्षा होगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गृह मंत्रालय की ओर से करेक्शन विंडो खोली जाएगी जिसके अंतर्गत कैंडिडेट अपने फॉर्म में कुछ सीमित बदलाव कर पाएंगे। इसके बाद टियर 1 परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि अभी इसकी तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।