IB SA Recruitment 2025: आईबी में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली नौकरी, 26 जुलाई से करें आवेदन; जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह

Breaking Education

गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में नौकरी करने का सपना जो युवा देख रहे थे उनके लिए भारत सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल, आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव की भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। कुल 4987 रिक्त पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 जुलाई से हो जाएगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

17 अगस्त तक अप्लाई करें कैंडिडेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन करना चाहता है उसका निवासी होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी और 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

3 चरण में होगी परीक्षा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार तीन चरण की परीक्षा से गुजरेंगे। इसमें टियर 1, 2 और 3 परीक्षा होगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गृह मंत्रालय की ओर से करेक्शन विंडो खोली जाएगी जिसके अंतर्गत कैंडिडेट अपने फॉर्म में कुछ सीमित बदलाव कर पाएंगे। इसके बाद टियर 1 परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि अभी इसकी तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

स्टेट वाइज देखें कहां कितनी वैकेंसी हैं?

SIB अनारक्षित ईडब्ल्यूएस अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
अगरतला 29 7 0 11 20 67
अहमदाबाद 137 30 77 17 46 307
आइजोल 31 5 2 0 15 53
अमृतसर 42 7 8 17 0 74
बेंगलुरु 109 20 31 32 12 204
भोपाल 36 9 13 12 17 87
भुवनेश्वर 34 8 4 12 18 76
चंडीगढ़ 40 9 25 12 0 86
चेन्नई 172 29 31 51 2 285
देहरादून 24 4 3 6 0 37
दिल्ली 491 112 287 156 78 1124
गंगटोक 16 3 6 2 6 33
गुवाहाटी 63 12 29 7 13 124
हैदराबाद 63 12 18 17 7 117
इम्फाल 23 4 2 1 9 39
ईटानगर 100 18 0 0 62 180
जयपुर 71 13 33 3 10 130
जम्मू 32 8 11 22 2 75
कलिम्पोंग 7 2 0 1 5 14
कोहिमा 24 6 12 14 0 56
कोलकाता 130 28 85 0 37 280
लेह 21 4 4 8 0 37
लखनऊ 96 23 63 45 2 229
मेरठ 20 4 10 7 0 41
मुंबई 157 27 45 18 19 266
नागपुर 21 3 6 1 1 32
पणजी 29 4 2 0 7 42
पटना 77 16 44 26 1 164
रायपुर 16 3 0 5 4 28
रांची 16 3 3 3 8 33
शिलांग 19 3 2 0 9 33
शिमला 17 4 8 9 2 40
सिलीगुड़ी 18 4 7 8 2 39
श्रीनगर 30 6 15 4 3 58
तिरुवनंतपुरम 183 34 94 21 2 334
वाराणसी 24 5 10 9 0 48
विजयवाड़ा 53 12 25 18 7 115
कुल 2471 501 1015 574 426 4987

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा उत्तीर्ण) या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार ने जिस राज्य के लिए आवेदन किया है, उसका निवास प्रमाण पत्र उसके पास होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

वर्ग भर्ती प्रसंस्करण शुल्क आवेदन शुल्क कुल शुल्क
सभी उम्मीदवार रु. 450/- शून्य रु. 450/-
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (पुरुष) रु. 450/- रु. 100/- रु. 550/-

सैलरी/तनख्वाह

रु. 21700 से रु. 69100/

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *