इंदिरा गांधी से आगे निकले नरेंद्र मोदी, सबसे लंबे कार्यकाल वाले दूसरे PM बने; कौन से रिकॉर्ड

Breaking Politics

नरेंद्र मोदी ने एक साथ सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वह आज यानी 25 जून, 2025 से सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ही अब उनसे आगे रह गए हैं। उनसे पहले इंदिरा गांधी का कार्यकाल 24 जनवरी 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक रहा था। उनका कुल कार्यकाल 4077 दिनों का था और आज से पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 4078 दिनों का हो गया है।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि नरेंद्र मोदी बीते 24 सालों से सत्ता में हैं। वह पहले लगातार गुजरात के सीएम रहे और फिर लगातार करीब 11 सालों से प्रधानमंत्री बने हुए हैं। एक बात और है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले शख्स हैं, जो पीएम की कुर्सी तक बैठे हैं।

 गैर-हिंदी भाषी राज्य से आने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनका कार्यकाल इतना लंबा रहा है।

 यदि राज्य में उनके सीएम कार्यकाल को भी गिन लिया जाए तो वह पहले नेता हैं, जो किसी चुनी हुई सरकार के सबसे लंबे समय तक मुखिया रहे हैं।

 वह ऐसे पहले और गैर-कांग्रेसी पीएम हैं, जिन्होंने अपने दो कार्यकाल लगातार पूरे किए हैं।

 एक रिकॉर्ड यह भी है कि वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने दम पर बहुमत हासिल करके दो बार सरकार बनाई।

 इंदिरा गांधी के कार्य़काल के बाद वह पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्होंने दोबारा बहुमत के साथ सत्ता हासिल की। इसके अलावा पंडित नेहरू के बाद वह दूसरे ऐसे नेता हैं, जो केंद्र सरकार का लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर नेतृत्व कर रहे हैं।

 वह देश के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार 6 चुनाव जीते हैं। उन्हें 2002, 2207 और 2012 में गुजरात चुनाव में जीत मिली थी। इसके अलावा 2014, 2019 और 2024 में उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *