Tesla का दिल्ली में खुला दूसरा शोरूम, चार्जिंग की स्पीड जान खिल उठे चेहरे; पढ़ें कीमत से डिलीवरी तक हर डिटेल

Breaking Tech

टेस्ला (Tesla) कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे दिल्लीवासियों के बड़ी खुशखबरी है। अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बाद दूसरे शोरूम का सोमवार को दिल्ली में शुभारंभ कर दिया है।

Tesla Showroom In Delhi: दिल्ली में 11 अगस्त से खुलेगा टेस्ला का शोरूम,  यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स | tesla to launch 2nd showroom in delhi aerocity on  august 11 know all details | Hari Bhoomi

टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली में एयरोसिटी के अपस्केल वर्ल्डमार्क-तीन कॉम्प्लेक्स में खोला गया है और यह एनसीआर के उपभोक्ताओं को सर्विस देगा। इससे पहले 15 जुलाई को कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित मेकर मैक्सिको मॉल में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था।

कितनी है कार की कीमत?

टेस्ला ने मॉडल वाई दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 60 लाख रुपये है और लॉन्ग रेंज रियल व्हील ड्राइवर की कीमत 68 लाख रुपये है। ग्राहक टेस्ला के फुल सेल्फ-ड्राइविंग का भी विकल्प चुन सकते हैं, जिसकी कीमत बेस प्राइस से छह लाख रुपये अतिरिक्त है।

मॉडल वाई की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने के कुछ सप्ताह बाद मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में अपनी पहली चार्जिंग सुविधा भी शुरू कर दी है। एक बार चार्ज करने पर 622 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

दिल्ली-मुंबई सहित इन शहरों को मिलेगी पहली डिलीवरी

टेस्ला मॉडल वाई का रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी सबसे पहले मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम शुरू होगा। कंपनी टेस्ला के इलेक्ट्रिक सेडान मॉडल वाई की एक्स शोरूम प्राइस 59.89 लाख रुपये से शुरू होकर 73.89 लाख रुपये तक जाती है। टेस्ला की इस ईवी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि रियर व्हील ड्राइव और लान्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव के रूप है।

प्रेसवार्ता में टेस्ला की एक अधिकारी ने बताया कि टेस्ला सुरक्षा से समझौता नहीं करता है और यही इसकी प्राथमिकता है। टेस्ला का विश्व का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क है। टेस्ला को चार्ज करना बेहद आसान है और इसे मोबाइल फोन की तरह चार्ज किया जा सकेगा।

टेस्ला इस्तेमाल करने वालों को घर और ऑफिस में भी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। कार की खरीद के लिए ऑर्डर लिया जा रह है। सितंबर में टेस्ला की पहली डिलीवरी होगी। दिल्ली में चार सुप्रचार्जिंग स्टेशन और तीन डिस्टिनेशन चार्जिंग होंगे। इसके बाद बेंगलुरु में सुप्रचार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *