आपको भी लाल किला जाकर सुननी है PM मोदी की स्पीच? तो करना होगा बस ये एक काम

Breaking India

इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। यह लगातार उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा, जिसमें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रमुख प्लेटफार्मों पर किया जाएगा।

Independence Day: लाल किले पर कितने बजे होगा ध्वजारोहण? जानिए पीएम मोदी का  मिनट टू मिनट शेड्यूल | Independence Day PM Modi address to nation at Red  Fort

करोड़ों लोग इस समारोह को टीवी और यूट्यूब पर लाइव देखते हैं, लेकिन कई लोग इस ऐतिहासिक पल को खुद अपनी आंखों से देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी वहां जाने का सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए टिकट लेना होगा। टिकट ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि रक्षा मंत्रालय के लगाए गए काउंटरों का पता लगाना पड़ता है, जिसकी जानकारी अखबारों या आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है। ऑनलाइन बुकिंग करना ज्यादा आसान है और टिकट पोर्टल आज यानी 13 अगस्त से ही लाइव हो गया है।

आप टिकट e-invitations.mod.gov.in या aamantran.mod.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। प्रक्रिया बहुत आसान है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकती है।

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आसान स्टेप्स

➤e-invitations वेबसाइट पर जाएं, जहां टिकट बुकिंग का विकल्प मौजूद है।

➤”Independence Day 2025 Ticket Booking” पर क्लिक करें। (यह विकल्प 13 अगस्त से उपलब्ध है)।

➤अपना मोबाइल नंबर डालें, कैप्चा भरें, और अपने फोन पर आए OTP का उपयोग करके लॉग इन करें।

➤जितने टिकट चाहिए, उनकी संख्या चुनें।

➤पहचान के लिए अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध फोटो ID अपलोड करें।

➤अपनी पसंद की सीट कैटेगरी चुनें: General (20 रुपये), Standard (100 रुपये), Premium (500 रुपये)।

➤डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से पेमेंट करें।

➤पेमेंट सफल होने के बाद, आप अपना ई-टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

वहां कैसे पहुंचें?

हर ई-टिकट पर एक QR कोड और बैठने की जगह की जानकारी होगी। इसे अपने फोन में सेव कर लें और कार्यक्रम वाले दिन बुकिंग के समय इस्तेमाल किए गए असली पहचान पत्र (ID) के साथ अपने पास रखें। वहां पहुँचने का सबसे आसान तरीका दिल्ली मेट्रो है, जिसके लिए आप लाल किला या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर, मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे शुरू होगा, इसलिए आप 6:30 से 7 बजे के बीच पहुंचने की योजना बनाएं। नोएडा और दूसरे क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक और पार्किंग के खास इंतजाम होंगे, साथ ही अलग-अलग एंट्री गेट भी होंगे। सुरक्षा बहुत सख्त होगी, इसलिए अपना टिकट और असली ID प्रूफ जरूर साथ लेकर जाएँ और गेट पर पूरी जांच के लिए तैयार रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *