हाथ-पैर पर जमा काला मैल मिनटों में होगा साफ, पार्लर जाए बिना गंदगी से मिलेगा छुटकारा; घर पर ऐसे बनाएं व्हाइटनिंग पैक

Blog Breaking Health

गर्मी के मौसम में अधिक धूल-मिट्टी के कारण हाथ और पैर दोनों कई बार काले हो जाते हैं। इसके पीछे मैल का जमना होता है। वहीं, कई बार नहाने के बाद भी गंदगी नहीं हटती है, जिसके कारण स्किन डल और बेजान हो जाती है।

हाथ पैर गर्दन पर सालों से जमी मैल गंदगी बदबू मिनटों में साफ़कर गोरा बनादेगा  ये नुस्ख़ा 100%Effective - YouTube

कई लोग हाथ-पैर पर लगे काले मैल को हटाने के लिए पार्लर जाकर क्लीनअप या स्क्रबिंग करवाते हैं। हालांकि, आप घर पर ही इस समस्या से राहत पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ आसान उपाय के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप हाथ-पैर की गंदगी और कालेपन से राहत पा सकते हैं।

घर पर कैसे बनाएं व्हाइटनिंग पैक?

घर पर व्हाइटनिंग पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चुटकी हल्दी और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें। अब सभी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

How To Clean Dark Body Parts,तुरंत साफ हो जाएगा हाथ-पैरों का कालापन, 3  तरीकों से करेंगी चमकाएं शरीर के तीन हिस्से - how to lighten my dark body  parts like neck and

कैसे करें उपयोग?

व्हाइटनिंग पैक को अब आप अपने हाथ और पैर दोनों पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें। जब यह सूख जाए तो साफ पानी से स्किन को धो लें। आप इसे एक सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है और जमा हुआ मैल हट जाता है।

व्हाइटनिंग पैक के फायदे

इस व्हाइटनिंग पैक को बेसन, दही, नींबू और हल्दी से तैयार किया गया है। ऐसे में इसमें मौजूद बेसन डेड स्किन सेल्स हटाने का काम करता है। वहीं, नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे और टैनिंग को हल्का करते हैं। दही त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। वहीं, हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *