A से अखिलेश, D से डिंपल पर फंसे सपाई, PDA पाठशाला को लेकर कई धाराओं में केस

Breaking Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी ने यूपी में स्कूलों के मर्जर के फैसले के खिलाफ पीडीए पाठशाला का शुभारंभ किया है। जिन-जिन स्कूलों का मर्जर हो रहा है उनके पास पीडीए पाठशाला लगाई जा रही है। कई जिलों में लगाई गई सपा की पीडीए पाठशाला के वीडियो भी वायरल हुए हैं। आरोप है कि यहां पढ़ाई के साथ बच्चों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में नारे लगवाए गए। ए से अखिलेश और डी से डिंपल यादव पढ़ाया गया। इसी को लेकर अब सपा नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायतें और केस दर्ज हो रहे हैं। भदोही में औराई ब्लॉक के सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय पर पीडीए पाठशाला चलाने वालों के खिलाफ प्रधानाध्यापक की तहरीर पर चौरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

सिकदंरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव ने चौरी थाने में तहरीर दी। बताया कि 29 जुलाई को सपा नेत्री अंजनी सरोज अपने समर्थकों के साथ स्कूल पहुंची। आरोप लगाया कि उन्होंने स्कूली बच्चों से पीडीए के समर्थन में ‘समाजवादी पार्टी आएगी, पुन: पाठशाला खुलवाएगी’ नारा लगवाया। उनके समर्थकों ने परिसर में पोस्टर भी चस्पा किए। उन्होंने बच्चों को कॉपी, पेसिंल, रबर और कटर दिए। बिना अनुमति के सपा नेता स्कूल परिसर में जबरन घुस गए। उन्होंने बच्चों से जबर्दस्ती नारे लगवाए। प्रधानाध्यापक ने मौके का वीडिया भी पुलिस को दिया है।

चौरी थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर पर सपा नेत्री अंजनी सरोज समेत कई लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय में सपा की पीडीए पाठशाला चलने पर प्रशासन भी गंभीर है। डीएम शैलेश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए है। सीडीओ, बीएसए और एसडीएम ने स्कूल पहुंचकर पड़ताल की।

इस दौरान सिकंदरा प्राथमिक स्कूल का ताला खोलकर पीडीए पाठशाला चलाये जाने पर औराई के बीईओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। आरोप है कि उनसे चाबी लेकर सपा नेत्री और उनके समर्थकों ने पीडीए पाठशाला चलाई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *