Delhi News: राजौरी गार्डन में पार्किंग विवाद में पड़ोसी ने बैंक मैनेजर को पीटा, पुलिस ने तीन आरोपितों को दबोचा

Breaking India News Politics

पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में पार्किंग विवाद में बैंक प्रबंधक से मारपीट हुई। आरोप पड़ोसियों के बेटों और दोस्तों पर है। गलत पार्किंग को लेकर शुरू हुई बहस हाथापाई में बदल गई जिसमें एक पड़ोसी भी घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और चौथे की तलाश जारी है। रमित मल्होत्रा नामक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली।राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर इलाके में पार्किंग विवाद में निजी बैंक के प्रबंधक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप इमारत की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में रहने वाले पड़ोसी के बेटे और उसके दोस्तों पर है।

बीच बचाव में एक पड़ोसी भी घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपित की तलाश जारी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *