काजोल की तरह साड़ी पहनकर दिखें

40+ एज हो गई है तो काजोल की तरह साड़ी पहनकर दिखें स्टाइलिश

Fashion

काजोल की तरह साड़ी पहनकर दिखें : 40 की उम्र पार कर चुकी हैं और स्पेशल मौके पर साड़ी पहनना पसंद है। लेकिन एलिगेंट और क्लासी लुक नहीं मिल पाता तो काजोल के साड़ी लुक्स से टिप्स ले सकती हैं। जिसमे आप भी साड़ी पहनकर स्टाइलिश नजर आएंगी।

Kajol Paired Her Saris With Contrast Colour Blouse Many Times - Amar Ujala  Hindi News Live - काजोल से सीखें मिक्स एन मैच करना, हर साड़ियों पर पेयर  करती हैं कंट्रास्ट ब्लाउज

इंडिया में छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों में भी एक उम्र के बाद फैशन और स्टाइल को लेकर महिलाओं में झिझक रहती है। जैसे कि बहुत ज्यादा वेस्टर्न कपड़े ना पहनना या फिर बहुत ज्यादा मेकअप ना करना। लेकिन अगर आपको स्टाइलिश दिखना और मेकअप करना पसंद है। साथ ही आप एक्सेस मेकअप कर अलग नहीं दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस काजोल के लुक से इंस्पायर हो सकती हैं। जिसमे आप ना केवल स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि खुद को कंफर्टेबल भी फील करेंगी।

वेस्टर्न कपड़े ना पहनने की वजह

ज्यादातर इंडियन महिलाएं 40 के बाद वेस्टर्न कपड़े पहनने से बचती हैं। जिसकी एक वजह शरीर की बनावट है। जिसमे बेली और कमर के पास ज्यादा फैट जमा होता है। जिसकी वजह से वेस्टर्न ड्रेसेज काफी सारी महिलाएं अवॉएड करती हैं। वहीं स्पेशल ओकेजन पर ट्रेडिशनल कपड़ा साड़ी ही रहती है। जिसे पहनना ना केवल अच्छा लगता है बल्कि साड़ी को अगर सही तरीके से पहना जाए तो स्टाइल भी भरपूर दिखता है। तो अगली बार किसी भी मौके पर रेडी होना है तो काजोल के इन लुक्स से ले सकती हैं टिप्स

ब्लाउज बनवाएं डिजाइनर

साड़ी का सही लुक ब्लाउज के साथ आता है। तो जब भी किसी स्पेशल मौके के लिए ब्लाउज बनवा रही हों तो इसे डिजाइनर स्टिच करवाएं। काजोल की तरह चौड़े स्ट्रैप के साथ वी या यू शेप नेकलाइन स्टिच करवाएं और पल्लू की मदद से इसे सही तरीके से फिक्स करें। जिससे ना केवल आपका लुक स्टाइलिश दिखे बल्कि आप गॉर्जियस भी नजर आएं।

हेयरस्टाइल पर करें फोकस

जब भी साड़ी पहन रही हों तो वहीं रोजमर्रा वाले बोरिंग से ओपन या लो पोनीटेल को टाटा-बाय बोल दें। काजोल की तरह हाई पोनी टेल या फिर मीडियम हाइट पर मेसी बन विद साइड पार्टीशन के साथ बनाएं। ये लुक अट्रैक्टिव दिखेगा और आपको यंग दिखाने में मदद करेगा।

साड़ियां हो ओकेजन के हिसाब से

जैसे समर का सीजन चल रहा है तो इस वक्त लाइटवेट या पेस्टल कलर की साड़ियों को पहनकर रेडी हो। जिससे बाकी सारी महिलाओं से हटके नजर आएं।

चूड़ी को करें स्किप

स्मार्ट लुक चाहती हैं तो हाथों में बहुत ज्यादा चूड़ियों को पहनने की बजाय एक से दो कंगन पहनें। ये एलिगेंट दिखेंगे और लुक को भी गॉर्जियस बनाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *