From digestion to blood pressure control

रात में सोने से पहले पी लें ये पानी, डाइजेशन से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल तक बॉडी को मिलेंगे जबरदस्त बेनिफिट्स

News Health

From digestion to blood pressure control :डाइटिशियन डॉ. सुगीता मुटरेजा ने बताया कि हींग एक आम मसाला है, लेकिन इसका इस्तेमाल केवल स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है। हींग के सेवन से पाचन से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल तक कई समस्याओं से राहत मिलती है।

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते पेट से जुड़ी समस्याएं, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और कमजोर पाचन तंत्र आम होते जा रहे हैं। जिसका असर न सिर्फ शरीर पर पड़ता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। हालांकि, भारतीय रसोई में रखे मसाले खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। ऐसा ही एक मसाला हींग है, जिसका सेवन करने से कई बीमारियों से बचाव होता है। आयुर्वेद में भी हींग को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। खासकर रात में सोने से पहले हींग का पानी पीना कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक इलाज बन सकता है। आरोग्य डाइट और न्यूट्रिशन क्लीनिक की डाइटिशियन डॉ. सुगीता मुटरेजा ने हींग के पानी के फायदे बताए हैं।

डाइटिशियन डॉ. सुगीता मुटरेजा के मुताबिक, हींग एक आम मसाला है, लेकिन इसका इस्तेमाल केवल स्वाद बढ़ाने तक सीमित नहीं है। हींग के सेवन से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है और गैस, अपच, पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। हींग का पानी पीने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं। हींग में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी होते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *